लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कल 12 मई को अपने सरकारी आवास 5- कालीदास मार्ग पर परिवहन निगम की विभिन्न योजनाओं का शुभारम्भ एवं शिलान्यास करेंगे। प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों को अच्छी परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री कल जी.पी.एस. युक्त वातानुकुलित सुपर लग्जरी स्कैनिया ए.सी. बसों को झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 4 बसों का संचालन किया जाएगा, जिसमें एक बस लखनऊ-आगरा, दो बसें लखनऊ-दिल्ली तथा एक बस लखनऊ-गोरखपुर मार्ग पर संचालित होगी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कल समाजवादी शीतल पेयजल (वाटर ए.टी.एम.) योजना का शुभारम्भ करेंगे। इसके अन्तर्गत यात्री को वाटर ए.टी.एम. से शुद्ध पेयजल लेने पर एक रूपये प्रतिलीटर तथा शीतल जल लेने पर 2 रूपये प्रति लीटर सेवा प्रदाता संस्था को देना होगा।
परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री इसके अलावा परिवहन विभाग की स्वचालित पूछताछ सेवा 149 का भी शुभारम्भ करेंगे। उ0प्र0 परिवहन निगम देश में इस तरह की पूछताछ सेवा संचालित करने वाला पहला निगम होगा। उन्होंने बताया कि रेलवे की तरह यह सेवा स्थानीय एस.टी.डी. कोड लगाकर डायल की जायेगी। यह सेवा आई.वी.आर.एस. पर आधारित है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री कल ही आधुनिक एवं उच्च सुविधायुक्त 25 नवीन माडल बस स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही भूकम्प आपदा में सराहनीय कार्य करने वाले 5 बस चालकों को प्रशस्ति पत्र भी देंगे।