लखनऊ: प्रदेश में ‘‘मुख्यमंत्री जल बचाओं अभियान‘‘ के तहत तालाबों, पोखरों, झीलों एवं अन्य प्राकृतिक जल स्रोतो की सूची बनाकरी इनकी सीमा का चिन्हांकन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
यह निर्देश प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास श्री अरूण सिंघल ने दिए। उन्होंने बताया कि समस्त मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों को मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन की ओर से इस संबंध में कड़े निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होेंने बताया कि इस कार्य हेतु अधिशासी अभियंता आगामी 15 मई तक प्राक्कलन की तैयारी स्वीकृति करायें। उन्होंने 31 मई तक कार्य प्रारम्भ कराने के सख्त निर्देश दिए, और 31 जून तक कार्य पूर्ण कराने व वृक्षारोपण हेतु गढ्ढों को तैयार कराने का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही 15 जुलाई तक वृक्षारोपण हेतु पौधों की आवश्कता का आंकलन उपलब्ध कराने को कहा। उन्होेंने कहा कि 31 अगस्त तक वृक्षारोपण का कार्य सुनिश्चित किया जाए।
श्री सिंघल ने बताया कि जिलाधिकारी इन कार्य योजनाओं क्रियान्वयन हेतु मनरेगा/राज्य वित्त आयोग एवं अन्य सम्बद्ध विभागों की योजनाओं के जनपद स्तर पर उपलब्ध धनराशि को सही तरीके से ;क्वअमजंपसद्ध उपलब्ध करा सकते हंै। उन्होेंने कहा कि जिला अधिकारी स्वयं रूचि लेकर इस अभियान को सफल बनायें।