नई दिल्ली: निम्न आय व वंचित वर्ग (ईडब्ल्यूएस-डीजी कोटे) के पहले ड्रॉ में चयनित बच्चों को अभी तक दाखिला नहीं मिल सका है। वहीं, दूसरे ड्रॉ में निदेशालय ने बिना इनकी वजह पूछे सीटें दूसरे बच्चों को अलाट कर दी हैं। अभिभावक निदेशालय के इस रवैये को लेकर जल्द ही हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी खगेश झा ने बताया कि ऐसे तकरीबन 40 अभिभावक आए हैं जो पहले ड्रॉ के बाद दाखिले का इंतजार कर रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि हमारे बच्चे को उस सीट पर दाखिला नहीं मिला है। स्कूल ने इसके लिए इंतजार करने को कहा था। लेकिन, दूसरे ड्रॉ में फिर से वही सीट दूसरे बच्चों को दे दी गई हैं। खगेश झा का कहना है कि तीसरे ड्रॉ में कोर्ट के आदेश के बावजूद नई सीटों को शामिल न करने और नये आवेदन न लेने की शिकायत भी मिल रही है। अभिभावक न्यायालय खुलते ही अवमानना का मामला ाी दर्ज कराएंगे, इसके लिए दिल्ली के मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशक नोटिस दे दिया गया है।