लखनऊ: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 13 एवं 14 नवम्बर, 2016 को राज्य स्तरीय ‘‘बाल दिवस’’ कार्यक्रम का आयोजन इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में मा0 न्यायमूर्ति श्री विक्रमनाथ जी की अध्यक्षता में किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जनपदेां के राजकीय/स्वयंसेवी संगठनों द्वारा संचालित बालगृहों से आये बच्चों द्वारा 13 नवम्बर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जायेगा। 14 नवम्बर को सायं 3ः00 बजे मा0 न्यायमूर्ति श्री विक्रमनाथ जी की अध्यक्षता में अन्य उपस्थित अतिथियों मा0 न्यायमूर्तिगण, मा0 अध्यक्ष राज्य महिला आयोग, मा0 अध्यक्ष राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, मा0 अध्यक्ष उ0प्र0 महिला कल्याण निगम, मा0 अध्यक्ष उ0प्र0 समाज कल्याण बोर्ड एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा।