लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजीपुर तथा चित्रकूट जिलों की पर्यटन विकास से जुड़ी योजनाओं के लिए लगभग 25 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।
प्रमुख सचिव पर्यटन श्री नवनीत सहगल ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाजीपुर जिले के सेवराई स्थित हनुमान स्थल पर पर्यटन विकास सम्बन्धी योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु सिंचाई निर्माण खण्ड, वाराणसी को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। इस योजना के लिए 20.55 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
श्री सहगल ने बताया कि चित्रकूट जिले में कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर वाटरकूलर एवं बेंच की व्यवस्था के लिए 4.14 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं, इस कार्य हेतु उत्तर प्रदेश जल निगम, चित्रकूट को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि योजनान्तर्गत कराए गए कार्यां की फोटोग्रॉफी कराकर उपलब्ध कराई जाए, जिससे कराए गए कार्यां के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट हो सके।