मुंबई: बॉलीवुड के चॉकलेट हीरो शाहिद कपूर तेलुगू सुपरहिट फिल्म’अर्जुन रेड्डी’के रीमेक में काम करने जा रहे हैं। तेलुगू फिल्म’अर्जुन रेड्डी’की कहानी प्यार में धोखा खाए एक गुस्सैल और शराबी सर्जन पर आधारित थी जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। शाहिद कपूर इस फिल्म के हिंदी रीमेक में काम करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम’कबीर सिंह’ रखा गया है। शाहिद के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी नजर आएंगी। पहले इस फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट तारा सुतारिया के काम करने की चर्चा थी लेकिन तारा ने इस फिल्म से खुद को दूर कर लिया। तेलुगू में इस फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी ने निर्देशित किया था और अब वे ही इसके हिंदी रीमेक को भी डायरेक्ट करेंगे। यह फिल्म अगले साल 21 जून को रिलीज होगी।
previous post