नई दिल्लीः विंडीज क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के शुरूआती 2 मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में लंबे समय बाद दुनिया के सबसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की वापसी हुई है। ऐसे में अब अंग्रेजों की खैर नहीं क्योंकि क्रिकेट फैंस को उनके फिर से लंबे-लंबे छक्के देखने को मिल सकते हैं।
गेल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे पिछले साल 28 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इसके बाद उनकी बोर्ड के साथ कुछ अनबन रही जिसके चलते वह खुद वनडे टीम में वापसी करने से मना करते रहे। खैर अब उनकी वापसी से यह उम्मीद और जाग गई है की टेस्ट के बाद अब विंडीज वनडे सीरीज में भी कब्जा करेगी। बता दें कि विंडीज ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में अंग्रेजों का सफाया किया है।
गेल विंडीज के लिए अबतक 284 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 23 शतक 49 अर्धशतक और 1 दोहरे शतक की बदालैत 9,727 रन बनाए हैं। गेल विंडीज के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। पहले स्थान पर ब्रायन लारा हैं जिन्होंने 299 मैच में सर्वाधिक 10,405 रन बनाए हैं।
वहीं चयनकर्ताओं के चेयरमैन कोर्टनी ब्राउन ने कहा, ‘हम क्रिस गेल की वापसी का स्वागत करते हैं और हमें यह घोषणा करते हुए भी खुशी हो रही है कि निकोलस पूरन को भी पहली बार वनडे क्रिकेट में मौका दिया जा रहा है। वह एक युवा खिलाड़ी हैं और इसमें कोई शंका नहीं कि उनमें बेहतरीन क्षमता है। हमें विश्वास है कि वह मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे।
विंडीज-इंग्लैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 फरवरी, जबकि दूसरा 23 फरवरी, तीसरा 25, चाैथा 27 और पांचवा 2 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी जिसके मुकाबले 5, 8, और 10 मार्च को होंगे। टीम इस प्रकार है- जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियन एलेन, देवेंद्र बिशू, डेरेन ब्रावो, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, एविन लुईस, एशले नर्स, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, केमार रोच और ओशन थॉमस।