नई दिल्ली: केन्द्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी संस्थान (सीआईपीईटी) इंफाल के नवनिर्मित आकादमिक तथा हॉस्टल ब्लॉक का उद्घाटन आज इंफाल में एक समारोह में संयुक्त रूप से केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री अनंत कुमार तथा मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने किया। रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री अनंत कुमार ने अपने संबोधन में बताया की सीआईपीईटी का 13.00 करोड़ रुपए की लागत से विस्तार किया जाएगा। इसमें अतिरिक्त हॉस्टल सुविधा (9.00 करोड़ रुपए) तथा तकनीकी अवसंरचना सुविधा बढ़ाना (4.00 करोड़ रुपए) शामिल है। उन्होंने सीआईपीईटी को पांच एकड़ अतिरिक्त भूमि देने का आग्रह राज्य सरकार से किया। उन्होंने कहा कि इस विस्तार से सीआईपीईटी इंफाल में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी।
मणिपुर के मुख्यमंत्री ने सीआईपीईटी, इंफाल द्वारा मणिपुर में प्लास्टिक उद्योग को बढ़ावा देने तथा बेरोजगार युवाओं को जीवन स्तर बढ़ाने के लिए रोजगार के अवसर देने सेवाओं की सराहना की।
केन्द्रीय रसायन उर्वरक मंत्री ने राज्य सरकार को प्लास्टिक पार्क शुरू करने के लिए भारत सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया और राज्य सरकार से पांच सौ एकड़ भूमि देने का आग्रह किया। मणिपुर के मुख्यमंत्री ने सीआईपीईटी इंफाल के विस्तार तथा मणिपुर में प्लास्टिक पार्क स्थापना में सभी तरह का समर्थन देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मणिपुर के वाणाज्यि और उद्योग मंत्री श्री गोविंद दास कोनथोयुजम, संसद सदस्य (लोकसभा) डॉ. थोकचोम मिनिया उपस्थित थे। रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग के सचिव श्री सुजित के. चौधरी तथा मणिपुर के मुख्य सचिव श्री पी. सी. लॉनकुअंगा भी उपस्थित थे।