अल्मोड़ा/देहरादून: मुख्यमंत्री श्री रावत ने सर्किट हाउस में महान स्वंतत्रता संग्राम सेनानी स्व0 विक्टर मोहन जोशी स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि इस स्मारिका के सम्पादक एवं स्वाधीन प्रजा के सम्पादक प्रकाश चन्द्र पाण्डे ने स्व0 विक्टर मोहन जोशी के जीवनवृत पर जो प्रकाश डाला हैं उससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्यायें सुनते हुये उनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपे गए। इस दौरान अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।