नई दिल्ली: लोकसभा में पेश नागरिकता (संशोधन) विधेयक- 2016 की जांच करने और उस पर संसद में रिपोर्ट देने के लिए इसे संसद की संयुक्त संसदीय समिति को भेज दिया गया है। इस समिति के अध्यक्ष बागपत के सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह हैं।
1. विधेयक पर लोगों और संबंधित संस्थाओं के विचार और सुझाव लेने का फैसला किया गया है। नागरिकता (संशोधन) विधेयक- 2016 को लोकसभा की वेबसाइट
( http://164.100.47.192/Loksabha/Committee/CommitteeInformation.aspx?comm_code=71&tab=1 ) पर डाल दिया गया है।
2. जो लोग समिति को अपने सुझाव या विचार देना चाहते हैं, वे हिन्दी अथवा अंग्रेजी में लिखित ज्ञापन/सुझाव की दो प्रतियां अतिरिक्त निदेशक, लोकसभा सचिवालय, कमरा नम्बर-317 (ओसी), तीसरी मंजिल, संसद भवन एनेक्सी, नई दिल्ली-110001 में 30 सितंबर, 2016 तक भेज सकते हैं अथवा 011-23016238 नम्बर पर फैक्स या jccab-lss@sansad.nic.in पर इमेल कर सकते हैं।
3. समिति को दिया गया ज्ञापन समिति के रिकॉर्ड का हिस्सा होगा और इसे गोपनीय माना जाएगा।
4. ज्ञापन के अतिरिक्त, जो लोग समिति के सामने प्रस्तुत होना चाहते हैं, उनसे अनुरोध है कि वे इसका उल्लेख करें, हालांकि इस संबंध में अंतिम निर्णय समिति का होगा।