नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर देश भर में जारी प्रदर्शनों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किश्न रेड्डी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला शामिल हो सकते हैं.
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक के प्रदर्शनों के हिंसक होने को लेकर चिंतित है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई हिंसा के बाद सरकार खासी सतर्क हो गई है. इसके बाद ही गृह मंत्री ने आपात बैठक बुलाकार पूरे देश में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करने का फैसला लिया है.
नागरिकता संशोधन विधेयक के दोनों सदनों से पास होने के बाद असम से शुरु हुआ प्रदर्शन धीरे-धीरे देश के बाकी हिस्सों में भी फैल गया है. दिल्ली औऱ लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है. Source सत्याग्रह