देहरादून: आज प्रदेश में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सबसे पहले देहरादून के नवनिर्वाचित मेयर सुनील उनियाल गामा ने गोपनीयता की शपथ ली। गढ़वाल कमिश्नर शैलेश बगोली ने उन्हें शपथ दिलाई। गामा ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर नगर निगम देहरादून के चौथे मेयर के रूप में कार्यभार संभाला। इसके बाद महापौर सुनील उनियाल गामा ने नवनिर्वाचित 25-25 पार्षदों को एक बार में शपथ दिलवाई।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गामा के लिए अग्निपरीक्षा का वक्त है। उन्हें खुद को साबित करना होगा। शहर के विकास के लिए जो वादे उन्होंने किए हैं, वह वादे उन्हें पूरे करने होंगे। सरकार इस काम में उनकी पूरी मदद करेगी।
रुद्रपुर मेयर रामपाल ने अपनी कुर्सी की जगह दूसरी कुर्सी पर बैठकर कार्यभार संभाला। उनका कहना है कि नजूल का मुद्दा हल होने के बाद ही अब मैं कुर्सी पर बैठूंगा। वहीं, रुद्रपुर नगर निगम बोर्ड की बैठक से पहले ही कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी पार्षदों को शपथ न दिलाने पर बोर्ड बैठक का विरोध करने का ऐलान किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक सहदेव पुण्डीर और खजान दास भी मौजूद।इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने गामा को गंगोत्री का गंगाजल और अपनी पुस्तक विश्व धरोहर गंगा भेंट की।
बता दें कि पूरे प्रदेश के 84 नगर निकाय बोर्ड आज पहली बैठक के साथ ही अस्तित्व में आ जाएंगे। इसके साथ ही, सात मेयर और 77 चेयरमैनों समेत 1148 पार्षद/सभासद भी रविवार से काम संभाल लेंगे। अमर उजाला