नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान के वक्त सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 मोबाइल के इस्तेमाल और रखने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंत्रालय ने वायु सेवाओं और यात्रियों को सलाह दी है कि वे उड़ान के दौरान मोबाइल को ना तो चार्ज करें और ना तो उसे ऑन करें।
यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है, क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 की बैटरी के कारण पूरी दुनिया में कई घटनाएं हुई हैं। यात्रियों को यह भी सलाह दी गयी है कि वे उक्त मोबाइल को अपने सामान के साथ भी ना ले जाएं।