नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग दिनांक 23 अगस्त, 2015 को सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2015 का आयोजन करेगा। यह प्रारंभिक परीक्षा, सिविल सेवा परीक्षा तथा भारतीय वन सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कॉमन परीक्षा होगी और सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2015 तथा भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2015 के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु संवीक्षा प्रणाली का कार्य करेगी। यह परीक्षा, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार द्वारा सरकारी गजट में दिनांक 23 मई, 2015 को अधिसूचित सिविल सेवा परीक्षा नियमावली तथा पर्यावरण, वन मंत्रालय द्वारा सरकारी गजट में दिनांक 23 मई, 2015 को अधिसूचित भारतीय वन सेवा परीक्षा की नियमावली के अनुसार देशभर में 71 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.upsconline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें। किसी अन्य माध्यम से आवेदन जमा करने की अनुमति नहीं है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया दिनांक 23 मई, 2015 से प्रारंभ होगी और दिनांक 19 जून, 2015 (रात्रि 11:59 बजे तक) को समाप्त हो जाएगी।
परीक्षा के पाठ्यक्रम तथा इसकी योजना, परीक्षा केंद्रों, आवेदन पत्र भरने के दिशा-निर्देशों आदि की विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.upsconline.nic.in अथवा www.upsc.gov.in पर लॉग इन करें और उपर्युक्त दो परीक्षाओं के नोटिसों का अवलोकन करें।
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों के पास यह विकल्प उपलब्ध होगा कि वे सिविल सेवा अथवा भारतीय वन सेवा में से किसी एक अथवा दोनों का चयन करें। अतः, अपने विकल्प का प्रयोग करने से पहले, आवेदक आयोग की उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध सिविल सेवा परीक्षा, 2015 तथा भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2015 के विस्तृत नोटिसों में निहित पात्रता तथा अन्य मानदंडों का सावधानीपूर्वक अध्ययन करें और इन्हें भली-भांति समझ लें।