देहरादून: स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत लोगो को जागरूक करने के उद्वेश्य से 15 जुलाई से 22 जुलाई तक चलाये गये जागरूकता अभियान कार्यक्रम एवं जनपद के 68 स्कूलों के 248 बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोतिाओं जिसमें क्वीज प्रतियोगिता, वादविवाद प्रतियोगिता एवं कला वर्ग में पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया । जिसमें विभिन्न स्कूलों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे 48 छात्र/छात्राओं को नगर निगम सभागर में मेयर विनोद चमोली द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मेयर विनोद चमोली ने कहा कि स्वच्छ भारत एवं सुन्दर भारत कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 15 जुलाई से 22 जुलाई तक चलाया गया है जिसके माध्यम से लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया है जिसमें स्कूली बच्चों का बडा योगदान रहा। उन्होने कहा कि स्वच्छता के प्रति हम सभी को सजग रहना है इसके लिए हम सभी को इसकी अपने घर आंगन एवं मौहल्ले से शुरूवात करनी है। उन्होने कहा कि देहरादून शहर की आवादी 12 लाख से भी अधिक है तथा इसकी सफाई की जिम्मेदारी सिर्फ नगर निगम की नही है इसमें सभी को अपना सहयोग देना होगा तभी हम स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ दून की कल्पना कर सकते है, इसमें सभी की जनसहभगिता जरूरी है। उन्होने यह भी अवगत कराया है कि नगर निगम के सभी वार्डो में सफाई अभियान चलाया जायेगा जिसमें स्वच्छता में वेस्ट रहने वाले तीन वार्ड चुने जायेगे जिसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया जायेगा जो इसका आंकलन करेगें जो तीन वार्ड बैेस्ट रहेगें उन्हे पुरस्कृत किया जायेगा तथा उनके वार्डो में 10 लाख तक के अतिरिक्त कार्य दिये जायेगें। साथ ही उन वार्डो के पार्षदों एवं सपरवाईजरों एवं कार्मिकों को भी सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम नितिन भदौरिया ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने तथा लोंगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न स्कूलो के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गई है। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को मेयर विनोद चमोली द्वारा पुरस्कृत किया गया है। उन्होने इस अभियान से जुडे सभी का आभार व्यक्त किया तथा आगे भी स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ दून बनाने में अपना योगदान देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर अपर निदेशक शहरी विकास नवनीत पाण्डेय ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री हरीश रावत का 2019 तक स्वच्छ एवं निर्मल उत्तराखण्ड राज्य बनाने का लक्ष्य है जिसके लिए दो जनपदों का पहले चयन किया गया है जिसमें बागेश्वर एवं जनपद चमोली शामिल है। उन्होने कहा कि स्वच्छ एवं निर्मल उत्तराखण्ड बनाने के लिए चार मुख्य पहल की गई है, जिसमें खुले मे शौच को खत्म करना है तथा व्यक्तिगत शौचालय जनजागरूकता समुचित प्रावधान आदि सम्मलित है। उन्होने यह भी कहा कि इसमें स्कूली बच्चों द्वारा जो प्रतियोगिताओं में भागीदारी की गई है उनके लिए विभाग द्वारा उन प्रतियोगिताआ की एक बुकलेट तैयार की जायेगी।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल चैबे, सी.आर.सी अजबपुर नरेश रतूडी द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये।
इस अवसर पर अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम कुसुम चैहान, रमेंश चैहान सामाजिक विकास अधिकारी मनीष पंत आई.टी अधिकारी तथा नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित विभिन्न स्कूलों एवं विद्यालयों के छात्र/छात्राएं एवं अघ्यापिकाएं उपस्थित थी।