लखनऊ: ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अन्तर्गत प्रदेश के सभी राजकीय विभागों व संस्थाओं में 16 से 31 मई, 2016 तक विशेष सफाई, स्वच्छता व जागरूकता अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।
इस सम्बन्ध में प्रदेश के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ निदेशालय द्वारा जारी एक परिपत्र में सभी जिलाधिकारियों, नगर निगमों के नगर आयुक्तों एवं नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय के पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि मिशन को वृहद् स्तर पर प्रसारित करने एवं लक्ष्य की प्राप्ति के उद्देश्य से पखवाड़ा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
अभियान के तहत सरकारी कार्यालयों व बिल्डिंग परिक्षेत्र एवं छतों की सफाई का कार्य किया जाएगा। कार्यालय में अनुपयोगी व बेकार पड़ी हुई वस्तुओं के निस्तारण के साथ-साथ कार्यालय में उपयोग किए जा रहे शौचालयों की मरम्मत व सफाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यालयों एवं आस-पास के परिसर में सफाई करने हेतु शपथ लिए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।