लखनऊ: पंचायती राज निदेशालय के तहत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड में विकास खण्ड स्तर पर खण्ड प्रेरकों की तैनाती मानदेय के आधार पर आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से किया जाना है।
निदेशालय द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद स्तर से भी आउटसोर्सिंग के चयन की प्रक्रिया की जा रही है। कतिपय जनपदों द्वारा यह अवगत कराया कि जनपद स्तर से आउटसोर्सिंग के चयन में समस्या उत्पन्न हो रही है अतः निदेशालय स्तर से आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन कर विकास खण्ड प्रेरकों की तैनाती हेतु निरन्तर अनुरोध किया जा रहा है।
यह जानकारी निदेशक पंचायतीराज, श्री उदयवीर सिंह यादव ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन प्रक्रियाधीन है। कतिपय जनपदों यथा हरदोई, गोण्डा, बलरामपुर तथा कानपुर नगर द्वारा यह अवगत कराया गया है कि निदेशालय स्तर से विबग्योर इन्फो प्राइवेट लि0 को आउटसोर्सिंग एजेंसी के रूप में चयनित कर खण्ड प्रेरकों की तैनाती हेतु अधिकृत किया गया है। यह सूचना तथ्यहीन एवं भ्रामक है तथा अद्यतन किसी भी आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन नहीं हुआ है। शीघ्र ही आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन कर जनपदों को अवगत करा दिया जाएगा।