नई दिल्ली: ‘स्वच्छ भारत अभियान‘ की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर एक देशव्यापी स्वच्छ भारत सप्ताह का आयोजन 2 अक्टूबर, 2016 से आयोजित किया जाएगा, जिसमें जनता, केंद्र और राज्य सरकारें, पंचायती राज संस्थान,शहरी स्थानीय निकाय जनप्रतिनिधि और सभी हितधारक शामिल होंगे। शहरी विकास और पेयजल तथा स्वच्छता मंत्रालय ने एक सप्ताह लम्बे व्यापक जन अभियान के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों हेतु अपनी-अपनी विस्तृत कार्य योजनाएं तैयार की हैं।
स्वच्छ भारत सप्ताह के एक हिस्से रूप में दोनों मंत्रालय मिलकर 30, सितम्बर 2016 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में एक दिवसीय सम्मेलन इंडोसेन- 2016 अर्थात भारत स्वच्छता सम्मेलन का आयोजन करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जिसमेंमुख्यमंत्री, शहरी विकास एवं स्वच्छता के प्रभारी मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी,सभी 677 जिलों के कलेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, चुने हुए प्रतिनिधि, सभी अमृत शहरों के निगमायुक्त/चुने गए प्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठन, निजी क्षेत्र और मीडिया के लोग भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री, साफ-सफाई सुनिश्चित करने की दिशा में किए गए उत्साह प्रदर्शन के लिए 11 विभिन्न श्रेणियों में अच्छे काम करने वालों को पुरस्कृत करेंगे।
पिछले दो वर्षों के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हुई प्रगति का जायजा लेने के अलावा इंडोसेन-2016 में 2019 तक भारत को स्वच्छ बनाने के लिए उच्च राजनीतिक स्तरों पर प्रतिबद्धता के नवीकरण करने के लिए विचार किया जाएगा। एक दिवसीय इंडोसेन सम्मेलन के दौरान व्यवहार परिवर्तन, श्रेष्ठ स्वच्छता प्रक्रियाओं,स्वच्छ प्रौद्योगिकी, स्वच्छ भारत मिशन के लिए वित्त पोषण, समावेशी स्वच्छता, 100 प्रतिष्ठित स्थानों पर स्वच्छता, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा।
केबिनेट सचिव श्री पी के सिन्हा स्वच्छ भारत मिशन के लिए तालमेल बढ़ाने के बारे में एक अंतरमंत्रिमंडलीय समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
स्वच्छ भारत सप्ताह के दौरान किए जाने वाले आयोजनों में –ग्रामीण क्षेत्रों के सरपंचों और अन्य लोगों को शामिल करके स्वच्छता का व्यापक स्तर पर आयोजन, खुले में शौच मुक्त हुए 141 शहरों की घोषणा, शहरी क्षेत्रों में खुले में शौच से मुक्त अभियान, अपशिष्टों को एकत्र करने और ढोने के लिए नए ठोस अपशिष्ट उपकरणों का उपयोग, शहर स्तर पर सबसे अच्छे स्कूलों, अस्पतालों, आरडब्ल्यूए, वार्ड, गैर सरकारी संगठनों,व्यक्तियों को पुरस्कृत करना, देश में रेलवे की भूमि पर स्वच्छता के बारे में जागरूता पैदा करना, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता में हुई प्रगति की समीक्षा के लिए कलेक्टरों का सम्मेलन, उपभोक्ता के अनुकूल घरेलू और विदेशी निर्मित अनुकूल स्वच्छता प्रौद्योगिकियों का विज्ञान भवन में उद्घाटन, नई दिल्ली में इंडोसन का आयोजन, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नेहरू युवक केन्द्र संगठनों द्वारा जन प्रेरणा कार्यक्रम और देश में पूरी तरह शौच मुक्त बने जिलों की घोषणा और आयोजन आदि शामिल हैं।
इसके अलावा, देश में पहचान किए गए एक सौ प्रमुख स्थानों में से दस में स्वच्छता अभियान, स्वच्छता पर चाय पर चर्चा, ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपाल पर स्वच्छता के बारे में चर्चा और स्वच्छता शपथ तथा सभी सांसदों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में रैलियों आदि का आयोजन और एनवाईकेएस, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट तथा गाइड, इको क्लब और गैर सरकारी संगठनों द्वारा स्वच्छ भारत सप्ताह के दौरान विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के कार्यक्रम शामिल हैं।
1 comment