देहरादून: स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकासखण्ड डोईवाला के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम पंचायत बनाने तथा खुले में शौचालयमुक्त ( ओ.डी.एफ )ग्राम पंचायत बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम अभियान ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं स्वयं सहायता समूह तथा स्वजल के माध्यम से चलाया जा रहा है जिसकी समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा खण्ड विकास कार्यालय सभागार डोईवाला में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आहुत की गयी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि 2 अक्टूबर 2016 तक जनपद देहरादून को खुले में शौचालयमुक्त (ओ.डी.एफ) कराना है जिसके लिए उन्होने सभी ग्राम विकास अधिकारियों एवं स्वजल की टीम तथा स्वयं सहायता समूह को निर्देश दिये कि जिन ग्राम पंचायतों में लोगों द्वारा अपने शौचालय नही बनाये गये हैं उनको शौचालय बनाने के लिए पे्ररित करें। उन्होने स्वजल द्वारा ब्लाक खण्ड डोईवाला में 1442 ग्राम पंचायतों में शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा हुआ है जिसके लिए उन्होने सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे 1200 शौचालय मनरेगा के तहत बनाना सुनिश्चित करें इस कार्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होनी चाहिए। डोईवाला ब्लाक में में शौचालय विहीन 24 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें शीघ्रता-शीघ्र शौचालय बनाने के निर्देश दिये ।
बैठक में उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला पंचायतराज अधिकारी एम.एम खान परियोजना निर्देशक स्वजल सुमन कुटियाल सहित सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी एवं स्वंय सहायता समूह के प्रतिनिधि उपस्थित थे।