देहरादून: अपर जिलाधिकारी प्र0 झरना कमठान ने अवगत कराया है कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छ नगर-सुन्दर नगर की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से 15 जुलाई से 23 जुलाई 2015 तक जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने कार्यालय के क्षेत्रान्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाने तथा कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिये।
स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जनपद के विभिन्न कालेजों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय इन्टर कालेज भगद्वारी रायपुर में सिनियर कक्षा के छात्र/छात्राओं की क्विज प्रतियोंगिता में प्रथम स्थान मन्दीप कक्षा 12, द्वितीय स्थान सुमित्री कक्षा 11 तथा तृतीय स्थान शौभिनि कक्षा 9 ने प्राप्त किया। इसी प्रकार जूनियर छात्र/छात्राओं की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राकेश कक्षा 8, द्वितीय स्थान विपिन ममगाई कक्षा 8, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से विनित रावत व राजन कक्षा 8 ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार जी.जी.आई राजपुर में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जसवीर सिंह चैहान कक्षा 12, द्वितीय स्थान पर फरदीन खान कक्षा 10 तथा तृतीय स्थान पर चन्दन कक्षा 10 ने प्राप्त किया। सी.एन.आई बालक इन्टर कालेज में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हिमांशु, द्वितीय स्थान पर कार्तिक गुजराल, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से विजय ठक्क्र व विकास गुप्ता ने प्राप्त किया।