संपूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र लखनऊ, रजत शिक्षण संस्थान, व 67 बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत 2.0 के तहत मेगा स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस अभियान में सैकड़ों की संख्या में एनसीसी कैडेट्स, छात्र एवं छात्राओं के साथ साथ नेहरू युवा केंद्र के स्वंसेवको ने भाग लिया ।
अभियान के तहत कॉलेज कैम्पस व कॉलेज के आसपास फैली गंदगी, कचरा, प्लास्टिक पदार्थों का लगभग 350 किग्रा एकत्रण एवं उसे डिस्पोज करने का कार्य किया गया।
इस अभियान में रजत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के प्रबंधक डॉ आर जे सिंह, ट्रस्टी पुष्पलता सिंह, शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ अरिमर्दन सिंह, 67 NCC बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर सोमनाथ वशिष्ठ, सूबेदार मेजर रमाकांत उपाध्याय, कैप्टन मनोज कुमार, ए एस डिफेंस अकेडमी के निदेशक अजीत कुमार शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी विकास कुमार ने किया एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक उदयभान सिंह, रंग बहादुर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ncc कैडेट्स, छात्र छात्राओं व युवाओ ने प्रतिभाग किया।।