देहरादून: पेयजल समस्या से जूझ रहा क्लेमेन्टाउन क्षेत्र का वन एवं वन्य जीव, खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा आज प्रातः जल संस्थान के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर क्षेत्र में विधायक निधि से तीन हैण्ड पम्प लगाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
ज्ञातब्य है कि क्षेत्र की जनता द्वारा पानी की समस्या को लेकर मा. मंत्री से शिकायत की गई थी जिसके लिए मंत्री द्वारा समस्या को दूर करने के लिए जल संस्थान के अधिकारियों के साथ प्रातः काल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर पेयजल समस्या से ग्रसित क्षेत्र क्लेमेन्टाउन में पोस्ट आफिस वाली रोड में लेन नम्बर 4 एवं लेन नम्बर 7 में विधायक निधि से दो हैण्ड पम्प लगाने की स्वीकृती जल संस्थान के अधिकारियों को देते हुए तुरन्त कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। मा. मंत्री द्वारा पेयजल समस्या से जूझ रहा ओगलभट्टा में भी एक हैण्ड पम्प लगाने की स्वीकृति जल संस्थान के अधिकारियों को दी गई। मा. मंत्री द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि क्षेत्र में लेन नम्बर 3 एवं 5 मे कैन्ट बोर्ड से दो हैण्ड पम्प लगाने की की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके लिए मंत्री द्वारा जल संस्थान के अधिकारियों को सर्वे करने के निर्देश दिये। उन्होने जल संसथान के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिन क्षेत्रों में पानी कि भारी किल्लत है ऐसे क्षेत्रों में टैकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जाय ताकि पानी से कोई भी क्षेत्र वासी परेशान न हों। उन्होने कहा कि जिन स्थानों के लिए उनके द्वारा जो हैण्ड पम्प स्वीकृत किये गये है उन स्थानों पर तुरन्त कार्य शुरू करें ताकि क्षेत्रवासी जो पेयजल समस्या से ग्रसित है उन्हे तुरन्त इससे निजात मिल सके। वन मंत्री द्वारा रेज अधिकारी ए.डी सिद्विकी को भी निर्देश दिये है कि वह वन क्षेत्र में जगह तलास करें ताकि उस क्षेत्र में भी हैण्ड पम्प लगाया जा सके।
मंत्री द्वारा ओगल भट्टा क्षेत्र के नाले में जो क्षेत्र वासियों द्वारा कूडा डाला जाता है इसके लिए उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस क्षेत्र में नाले के दोनों ओर जाली लगाने के निर्देश दिये ताकि क्षेत्रवासी नाले में कूडा न डाल सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि क्षेत्र में जो भी नाली है उनकी सफाई ठीक प्रकार से होती रहे ताकि बरसात के समय वर्षा का जल लोगों के घरों में न जाने पाय। इस मौके पर मा. मंत्री नेे कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की समस्या का निराकरण करना है जिसके लिए वह निरन्तर क्षेत्र का भ्रमण करते रहते है तथा जो भी समस्या एवं शिकायते क्षेत्रवासियों द्वारा उन्हे प्राप्त होती है उसे वह दूर करने का प्रयास करते रहते है।