देहरादून: धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत क्लेमनटाउन में प्रकृति विहार पिपलेश्वर मन्दिर से नई बस्ती तक वन विभाग द्वारा कैम्पा योजना के अन्तर्गत 15. 40 लाख लागत से स्वीकृत 320 मीटर वन मोटर सडक सुदृढीकरण निर्माण कार्य का आज वन एवं वन्यजीव, खेल विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा शिलान्याश किया गया।
इस अवसर पर मा0 मंत्री द्वारा क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता की जो लम्बे समय से सडक मार्ग की समस्या थी वह जल्द ही दूर हो जायेगी जिसके लिए आज वन विभाग द्वारा कैम्पा योजना के अन्र्गत स्वीकृत धनराशि 15.40 लाख की लागत से इस सडक का कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि यह क्षेत्र वन क्षेत्र होने के कारण यहां पर सडक निर्माण का कार्य नही हो पा रहा था तथा क्षेत्रीय जनता भी सडक निर्माण की मांग की जा रही थी। उन्होने कहा कि यह कार्य तभी सम्भव हो पाया है कि इस समय वह वन मंत्री है तथा वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से भी इस सडक निर्माण के लिए कैम्पा योजना के अन्तर्गत धनराशि स्वीकृत की गई है। जिससे क्षेत्र के लोगो की जो समस्या थी अब वह दूर हो गई है। उन्होने यह भी कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए तथा विकास के कार्यो में किसी प्रकार की कोई राजनीति नही होनी चाहिए। क्षेत्र एवं प्रदेश का विकास तभी सम्भव है जब हम सभी एक दूसरे का सहयोग करें।
उन्होने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता हरवर्ग का विकास करना है जिसके लिए सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ योजनाये संचालित की गई है, जिसमें हमार पेड हमारा धन योजना शुरू की गई है जिसमें कोई भी व्यक्ति 100 पेड तक लगा सकता है जिसके लिए सरकार द्वारा 300 व 400 रू. प्रति पेड दर से 3 साल तक पेड की सुरक्षा करने पर 30 हजार की धनराशि ब्याज सहित उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीब पात्रों के लिए कई योजनायें संचालित है जिसके लिए सरकार का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहें। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा 60 वर्ष के उम्र्र के लोगो को वृद्वावस्था पेंशन तथा 60 वर्ष की वृद्वा महिलाओं के लिए टेकहोम राशन की सुविधा एवं 60 वर्ष आयु के वृद्व व्यक्तियों के लिए चारधाम निःशुल्क यात्रा शुरू की गई। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड ने वर्ष 2013 में बडी दैवी आपदा को झेला है तथा सरकार ने उससे निपटने के लिए हर सम्भव प्रयास किये है तथा चाराधाम यात्रा को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मा. मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है जिनके दृढ इच्छा शक्ति से यह कार्य सम्भव हो पाया है।
उन्होने कहा कि क्षेत्र की भूलभूत समस्या जैसे सडक, पानी, बिजली उनकी पहली प्राथमिकता है जिसको दूर करने के लिए वह हर सम्भव प्रयासरत है। उन्होने कहा कि आशारोडी एवं मोहब्बेवाला का ट्यूवैल खराब हो गया था जिसके लिए उन्होने जल संस्थान से तुरन्त प्रस्ताव उपलब्ध कराते हुए 5 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा क्षेत्र में बन्दरों का आतंक एवं जलभराव की समस्या से मा. मंत्री का अवगत कराया गया। मा. मंत्री द्वारा क्षेत्रीय जनता को आश्वस्त किया है कि बन्दरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए चिडियापुर में बन्दर बाडा बनाया जा रहा है तथा बन्दरों को पकडने के लिए 2 करोड 3 लाख की मशीने खरीदी जा रही है तथा नैनीताल मं बन्दरों को पकडने के लिए टेªेनिगं दी जा रही है। उन्होने वन विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि डाटकाली मन्दिर एवं अन्य क्षेत्रों में लोग बन्दरों को जो खाने की सामग्री दे रहे है उससे बन्दर शहर की ओर आ रहा है इसके लिए जो लोग बन्दरों खाने के लिए दे रहे है ऐसे लोगो का चालान करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सदस्य जिला पंचायत राजेश परमार, ग्राम प्रधान आशारोडी बलराज मित्तल, ग्राम प्रधान सेवलाकला खुर्द हरी प्रसाद भट्ट, प्रधान मोहब्बेवाला वीरेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष केन्टबोर्ड सुनील कुमार, सभासद राम कृष्ण यादव, जसवीर शर्मा, विनोद राय, रमेश कुमार मंगू, पूर्व प्रधान मामचन्द, उप प्रधान मनबहादुर, टी.पी. तिवारी, राजेश मित्तल, आशीष भरद्वाज,उप प्रभागीय वनाधिकारी गुलबीर सिह,एस.डी. ए.डी. सिद्द्वीकी सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।