आगरा: दिनांक 28-12-2016 को समय 12:56 बजे दिन भ्रष्टाचार निवारण संगठन की आगरा इकाई द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद कार्यालय के लिपिक भूप सिंह पुत्र बिहारी निवासी कस्बा व थाना मलपुरा जनपद आगरा को श्री शैलेन्द्र सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय क्षारपुर फतेहाबाद जनपद आगरा से 50,000 रूपये उत्कोच लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि श्री शैलेन्द्र सिंह के वेतन का 2,00,000 रूपये एरियर बाकी था। एरियर बरामदगी हेतु लिपिक भूप सिंह द्वारा 50,000 रूपये की मांग की जा रही थी ।
इस संबंध में थाना फतेहाबाद पर मु0अ0सं0 448/16 धारा 7/13(1)(डी) सपठित 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।