ऊधमसिंह नगर: उत्तराखंड उत्तराखंड के मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदलाव हुआ है। इसके चलते राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है।
राजधानी देहरादून में भी मौसम के बदले मिजाज़ के बीच रूक-रूक कर देर रात से ही बारिश होती रही। वहीं, पहाड़ के 3000 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों मे बर्फबारी भी हुई। 17 मार्च तक मौसम में सुधार की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने शनिवार को पुर्वानुमान जारी करते हुए संकेत दिए थे कि राज्य में मौसम बदलेगा और कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंहनगर में अपेक्षाकृत भारी बारिश हो सकती है।
विभाग ने साथ ही तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का भी पुर्वानुमान जारी किया है। बताया गया है कि 16 मार्च तक राज्य में मौसम का मिलाजुला असर रहेगा, वही 17 मार्च तक मौसम पूरी तरह से शुष्क हो सकता है।
जाहिर बात है कि लगातार मौसम के मिजाज में हो रहे बदलाव और बारिश की वजह से किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसके चलते एहतियात बरतने के साथ ही जागरुक रहने की भी सलाह दी गई है।