देहरादून: टीएचडीसी इंडिया लि. के कारपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में 01 से 28 सितंबर, 2018 तक हिंदी माह धूमधाम से मनाया गया । माह के दौरान कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । 28 सितंबर को हिंदी माह का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्युत मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के माननीय सदस्य, श्री जी.के.फरलिया एवं टीएचडीसी के महाप्रबंधक(कार्मिक), श्री सी.मिन्ज ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रोत्साहन योजनाओं के अंतर्गत कर्मचारियों को पुरस्कृत किया । इस अवसर पर अनेक वरि.अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । मुख्य अतिथि महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा कि कार्यालयों में शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरि.प्रबंधक, श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव ने पूरे कार्यक्रम के बारे में मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित कर्मचारियों को अवगत कराया । हिंदी माह के दौरान आयोजित हुई हिंदी निबंध प्रतियोगिता में श्रीमती शीला देवी, नोटिंग ड्राफ्टिंग में श्री राजीव जैन, वरि.प्रबंधक, कहानी लेखन में श्रीमती रूचि हांडा, अनुवाद में धर्मेन्द्र सिंह भाटी, वरि.विधि अधिकारी, हिंदी हस्ताक्षर प्रतियोगिता में श्री शैलेन्द्र कुमार एवं श्री सचिन शर्मा, प्रबंधक प्रथम रहे । अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए अलग-अलग आयोजित की गई हिंदी ई-मेल प्रतियोगिता में श्री आनंद कुमार अग्रवाल, प्रबंधक एवं श्रीमती शीला देवी, वरि.आशुलिपिक प्रथम रहे । श्रुतलेखन में श्रीमती नयन रतूड़ी, शब्दज्ञान में श्री आनंद कुमार अग्रवाल, प्रबंधक, प्रथम रहे । इनके साथ ही विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के अंतर्गत भी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया ।
हिंदी में सर्वाधिक कार्य करने विभागाध्यक्षों की श्रेणी में श्री दीपक अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक, सर्वाधिक डिक्टेशन की श्रेणी में श्री वी.के.बड़ोनी, महाप्रबंधक, मूल रूप से टिप्पणी लेखन में श्री शिव प्रसाद व्यास, कार्यपालक सचिव एवं श्री मुकेश वर्मा, वरि.प्रबंधक प्रथम रहे।
समारोह में सामाजिक एवं पर्यावरण विभाग को अंतर विभागीय चल राजभाषा ट्राफी तथा सतर्कता विभाग को उत्तरोत्तर प्रगतिगामी चल राजभाषा शील्ड प्रदान की गई ।
महाप्रबंधक (कार्मिक), श्री सी.मिन्ज ने अपने संबोधन में सभी विजेता कर्मचारियों को बधाई देते हुए सभी कर्मचारियों से अपना समस्त सरकारी कामकाज हिंदी में कर राजभाषा विभाग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनश्चित करने का आग्रह किया ।