Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सीएम4 यूथ कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष संवाद कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों एवं युवाओं से बातचीत करते हुएः मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत

उत्तराखंड
कीर्तीनगर, उत्तराखंड: राष्ट्रीय युवा दिवस की पूर्व संध्या पर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने आज कीर्तिनगर के 2000 से अधिक

विद्यार्थियों और युवाओं के साथ बातचीत करते हुए उन्हें रोमांच और नई ऊर्जा से भर दिया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रत्येक जिले में मोबाईल केमिस्ट्री लैब स्थापितकिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री के राज्य के युवाओं में बेहद लोकप्रिय युवा संपर्क कार्यक्रम CM4Youth के तहत एक विशेष ओपन सत्र सारस्वत धाम पर किया गया था। ये आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि क्ीर्ति नगर में इस अभियान के तहत आयोजित ये पहला कार्यक्रम था और सबसे महत्वपूर्ण ये था कि इसे देहरादून-मसूरी क्षेत्र से बाहर पहली बार किसी जगह पर आयोजित किया गया था।
युवाओं और आम लोगों में बेहद लोकप्रिय और खुले दिल-दिमाग के साथ लोगों से संवाद रखने वाले मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ना सिर्फ सभी विद्यार्थियों का दिल जीता बल्कि उम्र की सभी बाधाओं को तोड़ते हुए वे सभी में लोकप्रिय साबित हुए। कार्यक्रम के दौरान लोगों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही और एक खुले माहौल में विद्यार्थियों को उनके मुख्यमंत्री पद पर होने का भी आभास नहीं रहा और वे पूरे जोश एवं उमंग के साथ उनसे खुलकर बातचीत करते रहे। इस खुले सत्र में सभी ने मुख्यमंत्री से कई मुश्किल सवाल भी किए और हर विषय पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान विद्यार्थियों ने ना सिर्फ हरीश रावत को ना अपने रोजगार की संभावनाओं और क्षेत्र की विकास की योजनाओं के बारे में पूछा बल्कि अपने समक्ष पेश कई व्यावहारिक मुद्दों को लेकर भी सवाल उठाए।
सीधे संवाद से उत्साहित छात्र-छात्राओं के हर प्रकार के सवालों के जवाब मुख्यमंत्री श्री रावत ने उतने ही उत्साह के साथ दिए। युवाओं की रूचि विशेष तौर पर प्रदेश के शिक्षा के इंफ्रास्ट्रक्चर के संबंध में जानने की रही। मुख्यमंत्री श्री रावत ने अनेक महत्वपूर्ण पहलों सहित मौके पर ही कई घोषणाएं भी कीं।  उन्होंने राज्य के प्रत्येक जिले में मोबाईल केमिस्ट्री स्थापित किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि कक्षाओं में अध्यापकों द्वारा मोबाईल का उपयोग किए जाने पर रोक लगाने के लिए एडवाईजरी जारी करे। उन्होंने राजकीय इंटर कालेज, कंडोली में 2 कम्प्यूटर, राजकीय हाईस्कूल में दो नए कक्षा-कक्ष व छात्रों की सुविधा के लिए गुजेठा में पुल निर्माण की स्वीकृति की घोषणा भी की।
हाल ही में हरीश रावत ने एक बड़ा खेल अभियान “सीडब्ल्यूई-द ग्रेट खली रिटर्नंस” को भी शुरू किया है जिसे CM4Youth  के तहत प्रोत्साहित एवं संयोजित किया जा रहा है। दो दिवसीय प्रो-रेसलिंग मुकाबलों का शानदार आयोजन विेशेष तौर पर सिर्फ उत्तराखंड में फरवरी, 2016 में आयोजित किया जा रहा है। द ग्रेट खली द्वारा प्रमोटड कॉन्टीनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट (सीडब्ल्यूई) एकेडमी द्वारा दो दिवसीय प्रो-रेसलिंग मुकाबलों का आयोजन 24 फरवरी 2016 और 28 फरवरी, 2016 को किया गया है। इस के मुकाबले उत्तराखंड के हलद्वानी और देहरादून में बनाए गए दो नए स्टेडियमों में किया जाएगा। इन मुकाबलों के दौरान ना सिर्फ प्रत्येक स्टेडियम में 15,000 से अधिक दर्शकों की मौजूदगी में शानदार मुकाबले होंगे, बल्कि इसके साथ ही आयोजन का सीधा प्रसारण पूरे राज्य में बड़ी एलईडी स्क्रीन्स के माध्यम से राज्य के प्रत्येक जिले में किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इन मुकाबलों को देख सकें। इसके साथ ही वे द ग्रेट खली को भी भारत में पहली बार किसी प्रो-रेसलिंग मुकाबले में षामिल होते हुए देख सकेंगे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More