देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम फाॅर यूथ-फोक्सड़ टेल्स यूथ काॅनक्लेव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा हमारा वर्तमान व भविष्य है। युवाओं के मन की बात सुनते हुए उन्होंने कहा कि बदलती हुई दुनियां की चुनौतियों का सामना युवाओं को अपनी दक्षता व योग्यता से करना होगा। उन्होंने युवाओं से युवा उत्तराखण्ड की पहचान बनने में भी मददगार बनने को कहा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारे युवा उत्तराखण्ड के समग्र विकास में भी भागीदार बने। इसके लिये भी प्रभावी प्रयास किये जाने की जरूरत है। हमारे युवा देश के भावी कर्णधार है, उनके ऊपर देश व प्रदेश को नई ऊंचाईयों तक ले जाने की जिम्मेदारी है। इसके लिये उन्हें नयी तकनीकि व शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे बदलावों को समझना होगा। सामाजिक विषमताओं को दूर करने व समाज में जन जागरूकता लाने के लिये भी युवाओं को जिम्मेदारी निभानी है। उन्होंने सभी युवाओं के विचारों को सुना तथा उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों को भी सराहा। उन्होंने कहा कि इस यूथ काॅनक्लेव में युवाओं द्वारा दिये जाने वाले महत्वपूर्ण सुझावों को 15 अगस्त को दिये जाने वाले भाषण में भी सम्मिलित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि अगर हम वास्तव में समाज में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाना चाहते है तो हमें युवाओं के साथ सक्रियता के साथ काम करना होगा और उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए साथ लाना होगा। इसके साथ ही एक बेहतर और प्रगतिशील उत्तराखण्ड के दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही ये भी विचारनीय है कि हम उन पर अपनी सोच को थोप नहीं सकते है और ना ही उन्हें ये निर्देश दे सकते है कि उन्हें क्या खाना चाहिए, क्या पहनना चाहिए और क्या करना चाहिए बल्कि उनके साथ उस प्रक्रिया और अंदाज में सक्रियता बढानी होगी, जो उनको स्वीकार्य है। इसके लिए उनके जैसा बनना होगा और उन्हें एक मित्र की तरह सम्मान देते हुए मित्र बनाना होगा। उन्होने कहा कि सीएम फाॅर यूथ एक ऐसा मंच है, जिसको लेकर वे युवाओं से जुड़ सकेंगे तथा उन्हे अपना दोस्त समझते हुए उन्हें उत्तराखण्ड के विकास के लिए अपने दृृष्टिकोण के अनुसार काम करने के लिए तैयार करने का प्रयास करेंगे।
इस कार्यक्रम को ’फोक्सड टेल्स फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री ने एक चीफ मंेटर के तौर पर देहरादून के युवाओं के साथ बातचीत की। इस काॅनक्लेव में युवाओं को अपने संबोधन के तौर पर श्री रावत ने ना सिर्फ युवाओं को अपना संरक्षक खुद बनने की जरूरत पर जोर दिया बल्कि उन्हें एक साफ सुथरा उत्तराखण्ड बनाने के लिए भी प्रेरित किया। इसके साथ ही उनसे ये शपथ लेने का भी आह्वान किया कि वे ना सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर सभी प्रकार के व्यसनों को त्याग देंगे बल्कि अपने मित्रों और परिवार के अन्य सदस्यों को भी ऐसे करने के लिए प्रेरित करेंगे।
उन्होने युवा काॅनक्लेव को आयोजित करने और आयोजन में बेहद लोकप्रिय आर-स्ट्रीट को प्रस्तुत करने वाले वालंटियर्स के तौर पर काम करने वाले युवाओं को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया।