लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों एवं वर्गों को साथ लेकर प्रदेश को आगे ले जाने का काम कर रही है।
विकसित अर्थव्यवस्थाओं की तर्ज पर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है। राज्य सरकार जहां जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को राहत पहुंचाने का काम कर रही है, वहीं देश के सबसे लम्बे एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी करा रही है। इससे गरीब, गांव एवं किसान की स्थिति में तेजी से सुधार होगा।
मुख्यमंत्री आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाचार पत्र ‘अमर उजाला’ के तत्वावधान में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रथम 10-10 स्थान पाने वाले तथा इन दोनों परीक्षाओं में जनपदवार टाॅप करने वाले कुल 290 छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। सम्मानित किए गए छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र तथा साइकिल भेंट की गई। प्रतीक के रूप में लखनऊ के 12 छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गई, जबकि शेष बच्चों को साइकिल की फोटो प्रतिकृति उपलब्ध कराई गई है, जिन्हें वे अपने जनपदों में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में दिखा कर वास्तविक रूप से साइकिल प्राप्त कर सकेंगे।
श्री यादव ने मेधावी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनकी मेहनत की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में परीक्षा देनी पड़ती है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगे आने वाले समय में इसी भावना से अपने जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए ये सभी छात्र-छात्राएं देश एवं प्रदेश का नाम रौशन करेंगे। वर्तमान समय को सेल्फी युग बताते हुए कहा कि विद्यार्थी अपनी मेहनत की बदौलत ऐसे मुकाम पर पहुंचें, जहां लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक रहें। सफल एवं महान लोगों की जीवनी पढ़ने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे छात्रों को जीवन पथ पर कुशलता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जीवन में प्रतियोगिता कभी समाप्त नहीं होती। इसलिए किसी भी मंजिल को पाने के लिए हमेशा मेहनत करने के लिए तैयार रहें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रतिभा, मेहनत और लगन का हमेशा से सम्मान करती आई है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में प्रतिभाशाली छात्रों को हर तरह की मदद और प्रोत्साहन दिया जाना आवश्यक है, ताकि वे आने वाले समय में और उपलब्धियां हासिल कर देश व दुनिया में प्रदेश के लिए नाम कमाएं तथा राज्य के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
अमर उजाला प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के निःशुल्क लैपटाॅप वितरण योजना के तहत इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप भी प्राप्त होगा। महंगी शिक्षा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब से गरीब छात्र को भी आगे ले जाने के लिए कृत संकल्प है। प्रदेश के नौजवानों को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे आवागमन के साधन बेहतर होंगे। इसके साथ ही निवेश में बढ़ोत्तरी होगी, जिसके फलस्वरूप नौजवानों को रोजगार के अधिक अवसर भी प्राप्त होंगे। इसी प्रकार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे प्रदेश की तरक्की का बहुत बड़ा जरिया बनेगा। इसके साथ ही राज्य सरकार मण्डियों का निर्माण कराने जा रही है, जिसका लाभ गांव एवं किसान को मिलेगा। अमेरिका की प्रगति का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सड़कें ही इस देश की प्रगति का सबसे बड़ा जरिया बनी थीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अच्छी तरह जानती है कि यदि गति दोगुनी कर दी जाए तो विकास तीन गुना गति से होता है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
श्री अहमद हसन, माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री महबूब अली, बेसिक शिक्षा मंत्री
श्री राम गोविन्द चैधरी एवं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री विजय बहादुर पाल भी थे।
इससे पूर्व प्रदेश के सभी जनपदों से आए छात्र-छात्राओं एवं मुख्यमंत्री सहित अन्य सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अमर उजाला के सम्पादक डाॅ0 इन्दुशेखर पंचोली ने कहा कि प्रतिष्ठान अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए हमेशा सतर्क एवं सचेष्ट रहता है।
कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री श्री मनोज पाण्डेय, श्री शाहिद मंजूर,
श्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री जितेन्द्र कुमार तथा एस0आर0एम0 विश्वविद्यालय के चान्सलर श्री टी0आर0 पचामुथु आदि उपस्थित थे।