लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव कल 28 अक्टूबर, 2016 को उच्च प्राथमिक विद्यालय, धनुआसांड, मोहनलालगंज, लखनऊ में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत छात्र-छात्राओं को बर्तन वितरित करेंगे। मध्यान्ह भोजन योजना को और ज्यादा सुविधाजनक और लोकप्रिय बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सभी बच्चों को स्टेनलेस स्टील की थाली और गिलास उपलब्ध कराया जाएगा।
योजना के पहले चरण में करीब 113 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 01 करोड़ छात्र-छात्राओं के लिए बर्तन खरीदे गए हैं। इससे बच्चों को भोजन परोसने एवं ग्रहण करने में समानता आएगी। साथ ही, बच्चे अच्छी गुणवत्ता के बर्तन में भोजन भी कर सकंेगे। शीघ्र सभी विद्यालयों में इस योजना के तहत बर्तनों की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी। इस योजना से छात्रों के विद्यालय छोड़ने की प्रवृत्ति को कम करने व उनके बीच सामाजिक भाईचारे को विकसित करने में भी मदद मिलेगी।