18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सीएम ने किया 12023.50 लाख रूपये के 36 कार्यो का लोर्कापण

उत्तराखंड

हरिद्वार: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शनिवार को हरिद्वार के नीलधारा टापू स्थित मीडिया सेंटर में कुम्भ के लिए कराए गए निम्न कार्यों का लोकार्पण किया।
1-लोकार्पित किए जाने वाले कार्यों में लोक निर्माण विभाग की ओर से कराए गए मायापुर स्कैप चैनल के ऊपर विश्व कल्याण आश्रम के सामने प्री-स्ट्रेस आरसीसी डबल लेन सेतु का निर्माण लागत 1229.26 लाख रूपये।
2-हरिद्वार में मायापुर स्कैप चैनलध्गंगा नदी पर दक्षद्वीप एवं बैरागी कैंप को जोड़ने हेतु बो-स्ट्रिंग स्टील गर्डर डबल लेन सेतु का निर्माण कार्य लागत 883.20 लाख रूपये।
3-जगजीतपुर में मातृ सदन के निकट मायापुर स्कैप चैनल के ऊपर 60 मीटर स्पान के बो-स्ट्रिंग डबल लेन सेतु का निर्माण कार्य लागत 806.09 लाख रूपये।
4-बस्ती राम पाठशाला के निकट बैरागी कैंप पार्किंग को कनखल से जोड़ने हेतु मायापुर स्कैप चैनल पर प्री-स्टेªस आरसीसी डबल लेन सेतु का निर्माण कार्य लागत 745.09 लाख रूपये।
5-महाकुम्भ मेला 2021 के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में बीएचईएल मध्य मार्ग से शिवालिक नगर एवं सिडकुल को जोड़ने वाले मार्ग के मध्य रानीपुर रो नदी पर 100 मीटर सेतु का निर्माण कार्य लागत 794.95 लाख रूपये।
6-हरिद्वार शहर में खड़खड़ी शमशान घाट की ओर जाने वाली सूखी नदी के ऊपर क्षतिग्रस्त कांजवे का पुनः निर्माण लागत 69.76 लाख रूपये।
7-बहादराबाद एनएच-58 से सिडकुल फोर लेन मार्ग सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 667.77 लाख रूपये।
8-बहादराबाद-धनपुरा-ईमलीखेड़ा-भगवानपुर-गागलहेड़ी मार्ग पर ग्राम धनौरी में नेशनल ईंटर कालेज के समीप पुरानी गंगनहर पर ब्रिटिश शासन काल में निर्मित क्षतिग्रस्त सेतु के वैकल्पिक आरसीसी सेतु का निर्माण लागत 684.78 लाख रूपये।
9-हरिद्वार शहर में पुरानी दिल्ली नीति पास मार्ग के किमी 202 में सूखी नदी पर कम्पोजिट सेतु 48 मीटर का निर्माण लागत 285.55 लाख रूपये।
कुल निर्माण कार्यों की कुल लागतरू 6166.45 लाख रूपये
…………………..
सिंचाई विभाग के द्वारा कराए गए कार्यों का लोकार्पण
1-दक्षेश्वर द्वीप पर स्कैप चैनल के बाएं तट पर सती घाट एवं शमशान के सामने दो नग घाट का निर्माण कार्य लागत 474.40 लाख रूपये
2-विकास खंड बहादराबाद में गंगनहर के दाएं तट पर गोविंद घाट का विस्तारीकरण लागत 327.05 लाख रूपये
3-हरिहरानंद विद्यालय के समीप स्कैप चैनल कनखल के दाएं किनारे पर स्नान घाट का निर्माण कार्य लागत 204.07 लाख रूपये
4-प्रेमनगर आश्रम के सामने घाट का निर्माण लागत 207.12 लाख रूपये
5-रामघाट के समीप घाट का निर्माण लागत 255.39 लाख रूपये
6-जनपद हरिद्वार में गंगा नदी के बाएं तट पर ग्राम कांगड़ी में घाट निर्माण का कार्य लागत 80.30 लाख रूपये
7-रानीपुर झाल पर 70 मीटर स्पान के स्टील गर्डर सेतु का निर्माण लागत 867.99 लाख रूपये
8-हरकी पैड़ी क्षेत्र में कांगड़ा घाट के विस्तारीकरण का कार्य प्रथम चरण लागत 66.22 लाख रूपये
9-जनपद पौड़ी गढ़वाल में विकासखंड यमकेश्वर के अंतर्गत ऋषिकेश में गंगा नदी के बाएं किनारे पर स्थित लक्ष्मीनारायण घाट का पुर्न निर्माण लागत 15.96 लाख रूपये
कुल निर्माण कार्यों की कुल लागतरू 2498.50 लाख रूपये
………………….
पेयजल निगम की ओर से कराए गए कार्यों के लोकार्पण का विवरण
1-जनपद हरिद्वार के नगर क्षेत्र में सतीद्धीप में आरसीसी इनफिलट्रेशन वैल (10 मीटर व्यास) 01 नग का निर्माण लागत 123.93 लाख रूपये
2-जनपद हरिद्वार के नगर क्षेत्र में गौरीशंकर द्वीप में आरसीसी इनफिलट्रेशन वैल (10 मीटर व्यास) 2 नग का निर्माण कार्य लागत 247.85 लाख रूपये
3-हरिद्वार के नगर क्षेत्र में लालजी वाला आरसीसी इनफिलट्रेशन वैल (10 मीटर व्यास) 01 नग का निर्माण लागत 123.93 लाख रूपये
4-हरिद्वार नगर के अंतर्गत विभिन्न स्थानों के टिबड़ी, कनखल एवं आर्यनगर 04 नगर टयूबवैल के निर्माण कार्य लागत 478.28 लाख रूपये
5-हरिद्वार नगर के लाल मंदिर क्षेत्र हेतु एक नलकूप का निर्माण एवं तत्सम्बंधी कार्य लागत 77.22 लाख रूपये
6-कनखल सन्यास रोड आदि क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था हेतु बैरागी कैंप में रिवर बैंक फिल्ट्रेशन (आरबीएफ) माॅडल से बोरिंग, सम्प एवं बूस्टर पम्प तथा राईजिंग मैन का निर्माण कार्य लागत 269.50 लाख रूपये
कुल निर्माण कार्यों की कुल लागतरू 1320.71 लाख रूपये
……………………..
जल संस्थान की ओर से कराए गए कार्यों के लोर्कापण का विवरण
1-मंसा देवी मंदिर पैदल मार्ग एवं सम्बंधित क्षेत्रों में सुचारू पेयजल कार्य लागत 33.23 लाख रूपये
2-सप्लाई, इंस्टोलेशन, टेस्टिंग एंड कमीशनिंग (एसआईटीसी) आॅफ डीजी सेटस के कार्य लागत 157.94 लाख रूपये
3-हरिद्वार जलोत्सारण योजना में क्षतिग्रस्त शिविर, मेनहोल, चैंबरों के पुनः निर्माणध्मरम्मत का कार्य लागत 188.24 लाख रूपये
4-जोन द्वितीय मायापुर क्षेत्र के अंतर्गत श्रवणनाथ नगर में नलकूप का नवनिर्माण एवं वितरण प्राणली के बिछाए जाने का कार्य लागत 71.72 लाख रूपये
5-कुम्भ मेला के अंतर्गत नलकूपोंध्अंतश्रोत कूपों पर आॅटोमेशन पैनलध्स्काॅडा अधिष्ठान से सम्बंधित कार्य लागत 55.32 लाख रूपये
6-इंस्टाॅलेशन टेस्टिंग एंड कमिशनिंग आॅफ बोरवैल फोर टीटीएसपी इन ऊडस आॅफ ऋषिकेश नगर निगम के कार्य लागत 62.02 लाख रूपये
7-सप्लाई इंस्टाॅलेशन टेस्टिंग एंड कमिशनिंग आॅफ वाटर टैंकर के कार्य लागत 48.40 लाख रूपये
8-हरिद्वार नगर में सुचारू पेयजल व्यवस्था योजना बनाएं रखने हेतु डीजी सेट का क्रय एवं स्थापना कार्य लागत 65.60 लाख रूपये
9-हरिद्वार नगरीय जलोत्सारण योजना में सीवर लाइनों कें बदलने का कार्य लागत 487.00 लाख रूपये
कुल कार्यों की कुल लागतरू 1169.47 लाख रूपये
………………..
पर्यटन
1-विभिन्न स्थानों पर 10 नग शुलभ शौचालयों के निर्माण के सम्बंध  में लागत 232.00 लाख रूपये
………………………
मेला अधिष्ठान
1-मेला नियंत्रण भवन के पुर्नोद्वार रंगाई, पुताई तथा सौंदर्यीकरण का कार्य लागत 454.72 लाख रूपये
………………………..
परिवहन
1-जनपद हरिद्वार में उत्तराखंड राज्य परिवहन बस स्टैंड का कार्य लागत 181.65 लाख रूपये
………………………………………………………………………………………………………
महायोग कुल 36 कार्यों की कुल लागत 12023.50 लाख रूपये
अर्थात लगभग 120 करोड़ के कार्य

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More