लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गम्भीर रूप से बीमार एक बच्चे के उपचार को लेकर बरती गई लापरवाही के प्रकरण में बरेली के जिला चिकित्सालय (पुरुष) के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 कमलेन्द्र स्वरूप गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने तथा जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 अलका शर्मा के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि गम्भीर रूप से बीमार एक बच्चा जिला चिकित्सालय (पुरुष) में लाया गया था। इस चिकित्सालय में पर्याप्त संख्या में पीडियाट्रीशियन तैनात हैं। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बच्चे का उपचार करने के बजाय पीड़ित बच्चे को परिवार सहित महिला चिकित्सालय भेज दिया। महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने पुनः बच्चे को जिला चिकित्सालय (पुरुष) लौटा दिया।
इस प्रकरण पर गम्भीर रूख अपनाते हुए मुख्यमंत्री जी ने बरेली जिला चिकित्सालय (पुरुष) के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को लापरवाही बरतने के कारण निलम्बित करने एवं महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।