देहरादून: रविवार को बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, जस्टिस वीके बिष्ट व जस्टिस इरशाद हुसैन को अपनी पुस्तक
‘‘केसेज एंड मेटेरियल्स आॅन कन्ज्यूमर लाॅ’’ की प्रति भेंट की। श्री कुमार ने मुख्यमंत्री सहित सभी महानुभावों को बताया कि अंगे्रजी में सम्पादित लगभग 1200 पृष्ठों की इस पुस्तक में राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष के तौर पर उनके द्वारा लिए निर्णयों, महत्वपूर्ण उपभोक्ता कानूनों का संकलन किया गया था। इसे तत्कालीन जस्टिस केडी शाही द्वारा फारवर्ड किया गया था जबकि सर्वोच्च न्यायालय के तत्कालीन न्यायमूर्ति एसबी सिंहा व न्यायमूर्ति बी लुकुर(वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश) की गरीमामयी उपस्थिति में इस पुस्तक का विमोचन किया गया था।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि श्री कुमार का उपभोक्ता कानूनों विशेष तौर मेडिकल नेग्लीगेंस, बीमा व सर्विस मैटर्स में अच्छा दखल रहा है। इनके द्वारा राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष के तौर पर लिए गए निर्णयों का अनेक न्यायालयों में बतौर साईटेशन प्रयोग किया गया है।
12 comments