देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घी संग्रांद के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास केन्ट रोड में आयोजित झूमेलो एवं लोक गीत संध्या का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।
उन्होने घी संग्रांद के अवसर पर आयोजित इस आयोजन को पर्वतीय राज्य की अवधारणा के अनुरूप लोक परम्पराओं की विभिन्न विधाओं को बढ़ावा देने तथा लोगो को अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जोडने का प्रयास बताया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी आयोजित किये जायेंगे, इससे सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होने कहा कि हमारे परम्परागत लोक गीत, लोक नृत्य व लोक कला हमारी विरासत है, इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिये जो भी प्रयास आवश्यक होंगे किये जायेंगे।
इस अवसर संस्कृति संवर्धन संरक्षण समिति के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसौला, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, आयुक्त गढ़वाल मण्ड़ल एन.एस नपलच्याल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री आवास स्थित सभागार में ही अपराहन 11 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित एक सवाल एक सुझाव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों, सामाजिक सरोकारों एवं लोक संस्कृति से जुड़े विषय विशेषज्ञो ने अपने सवाल एवं सुझाव प्रस्तुत किये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सभी के प्रश्नो के उत्तर दिये तथा सुझावों पर अमल का आश्वासन दिया, उन्होने इस आयोजन को राज्य हित से जुडा बताया।