9.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्यमंत्री के रोज़ा इफ्तार में बड़ी संख्या में रोज़ेदारों ने शिरकत की

उत्तर प्रदेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा आज उनके सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग पर रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में शिया एवं सुन्नी समाज के रोज़ेदारों ने शिरकत की।

महिलाओं एवं बच्चों सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों ने भारी तादाद में रोज़ा इफ्तार में हिस्सा लिया। सभी रोजेंदारों ने नमाज अदा कर मुल्क में अमन-चैन, तरक्की एवं खुशहाली की दुआ की। इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक एवं विधान सभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने इफ्तार में आए धर्म गुरुओं से मुलाकात कर उनकी कुशल-क्षेम भी पूछी।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने स्वयं सभी रोज़ेदारों और मेहमानों का स्वागत किया। पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव भी इस अवसर पर मौजूद थे और रोज़ेदारों का अभिवादन कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी भी सपत्नीक रोजा इफ्तार में शरीक हुए।
इस अवसर पर नदवा काॅलेज के प्रिंसिपल हजरत मौलाना सईदुर्रहमान आजमी, नायब सदर आॅल इण्डिया पर्सनल लाॅ बोर्ड तथा सज्जादा नशीन ख्वाजा मखदूम साहब जनाब फखरूद्दीन अशरफ, लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, टीले वाली मस्जिद के शाही इमाम मौलाना फजलुर्रहमान वायजी, इमाम-ए-ईदगाह उजरियांव गोमतीनगर मौलाना सईद साहब, दादा मियां दरगाह के सज्जादा नसीन जनाब सबाहत हसन, दरगाह शामीना शाह के जनाब राशिद अली मिनाई, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मौलाना तारिक साहब, मौलाना शाहिद नदवी, मस्जिद नदवा काॅलेज के शाही इमाम मौलाना फरमान नदवी, मुस्लिम मसाइल बोर्ड उ0प्र0 के सदर हाफिज सगीर साहब, अमीर-ए-जमात के मौलाना अमानुल्लाह नदवी, खानकाये रशीदिया जौनपुर के सज्जादा नशीन मो0 जिलानी साहब, इमाम साहब शहर टाण्डा अम्बेडकरनगर मौलाना मुख्तार साहब सहित प्रदेश की कई दरगाहों के सज्जादा नशीन और मदरसों के उलेमा भी इफ्तार में शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रदेश के मंत्रिगण श्री अहमद हसन, श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री शिव कुमार बेरिया, श्री शाहिद मंजूर, श्री महबूब अली, श्री पारसनाथ यादव, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री अम्बिका चैधरी, श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, श्री अभिषेक मिश्रा, सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री प्रमोद तिवारी भी उपस्थित थे।
प्रदेश के अपर महाधिवक्ता श्री जफ़रयाब जीलानी, करामत डिग्री काॅलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती रूकसाना लारी तथा तालीमगाह निसवां की प्रधानाचार्या श्रीमती तबस्सुम किदवई, हुसैनिया काॅलेज जौनपुर के मौलाना तौफीक, वाराणसी यूनिवर्सिटी के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 ए0 अहमद अंसारी, वाराणसी यूनिवर्सिटी के उर्दू डिपार्टमेन्ट के प्रो0 नसीम, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रो0 मुश्ताक अली, शिया चांद कमेटी के प्रेसिडेन्ट जनाब मौलाना सैफ अब्बास, नाजमिया अरबिक काॅलेज लखनऊ के प्रधानाचार्य मौलाना फरीदुल हसन, मजलिस-ए-उलेमाये हिन्द के मेम्बर मौलाना इंतिजाम हैदर, चार्टर्ड मरकेनटाइल बैंक के एम0डी0 जनाब रजा हैदर, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो0 नैय्यर जलालपुरी, अम्बालिका इंजीनियरिंग काॅलेज के निदेशक डाॅ0 कमर अब्बास, आई0ई0टी0 के रजिस्ट्रार डाॅ0 तनवीर ताहिर, आजाद इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रो0 हुसैन अब्बास, शिया पर्सनल लाॅ बोर्ड लखनऊ के सदस्य मौलाना यासूब अब्बास, शिया पी0जी0 काॅलेज के प्रधानाचार्य जनाब एम0एस0 नक़वी, प्रो0 टी0एस0 नक़वी एवं वीर शहीद अब्दुल हमीद की धर्मपत्नी श्रीमती रसूलन बी और उनके पोते भी इस मौके पर मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More