देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुए जनपद ऊधमसिंहनगर के खटीमा निवासी वीर सैनिक श्री चंद्रिका प्रसाद की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीद सैनिकों पर हमें गर्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी संवेदनाएं शहीद के परिजनों के साथ है। राज्य सरकार द्वारा शहीद सैनिक के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। दुःख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शहीद के परिजनों के साथ है।