देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में श्री आशीष शर्मा ने भेंट की। दिल्ली के मैकेनिकल इंजीनियर श्री आशीष ने भेंट के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वे बाल भिक्षावृत्ति मुक्त भारत के लिए सम्पूर्ण भारत में भ्रमण कर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया 08 अगस्त 2017 से अब तक वे लगभग 05 हजार किमी पैदल यात्रा कर चुके हैं। स्कूलों, काॅलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर बाल भिक्षावृत्ति मुक्ति की प्रतिज्ञा दिलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। 03 अप्रैल 2018 से उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों में पैदल भ्रमण कर लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने इस सराहनीय प्रयास के लिए श्री आशीष को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।