रूद्रप्रयाग: प्रदेश सरकार केदारनाथ पुनर्निर्माण के साथ-साथ क्षेत्र के तीर्थ व पर्यटक स्थलों के चैमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह बात मद्महेश्वर घाटी के रांसी गांव में विराजमान भगवती मां राकेश्वरी देवी के मंदिर परिसर में 25 वर्षो बाद आयोजित महायज्ञ में शिरकत करने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब तबके के लोगों के लिये अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। तीलू रौतेेली, मानसिक रोग से ग्रसित, 18 वर्ष के नीचे के विकलांगों के लिये भरण पोषण, परित्यक्ता महिलाओं, किसानों, तीर्थ पुरोहितों के लिये पंेशन सहित कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में पुनर्निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर है, यहां हो रहे पुनर्निमाण कायों से पूरे विश्व में उत्तराखण्ड के प्रति विश्वास बढ़ा है। राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने आगामी 24 अपै्रल को केदारनाथ के कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ धाम आने का न्यौता स्वीकार किया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि रांसी-मदमहेश्वर मोटर मार्ग स्वीकृत करने के साथ ही चैमासी-केदारानाथ पैदल मार्ग के निर्माण के लिये वन विभाग को धनराशि अवमुक्त की गई है।
मुख्यमंत्री ने आगामी वित्तीय वर्ष 2015-16 में हाईस्कूल रांसी को इंटर का दर्जा देने, रांसी में 2 मेगावाट जल विद्युत परियोजना के सर्वे के लिये सीडीओ व जीएमवीएन के एमडी को निर्देश दिए, मनसूना या जुगासू में हैलीपैड, राऊलेंक में उप स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक विद्यालय पौल्दी की चाहर दीवारी के लिये 1 लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने रांसी गांव में बीएसएनएल टावर लगाने के लिये केन्द्र से वार्ता करने का भी आश्वासन दिया।
कृषि मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार पशुपाल व बागवानी को बढ़ावा देकर पशुपालकों व काश्तकारों को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास कर रही है। साथ ही जल संरक्षण, चैलाई, कोदा, झंगोरा के उत्पादन पर काश्तकारों को बोनस देने पर विचार कर ही है। कहा कि जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिये घेर-बाड योजना में प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक 53 करोड रूपये की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव श्रीमती शैलारानी रावत ने कहा कि देव भूमि की संस्कृति को संरक्षित करने में तीर्थ पुरोहितों के श्रद्धाभक्ति, त्याग व समर्पण का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुख्यमंत्री ने राकेश्वरी देवी मंदिर व यज्ञ मण्डप में पूजा अर्चना की। यज्ञ समिति द्वारा श्री रावत का माल्यार्पण, शाॅल भेंट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री ने अगस्त्यमुनि फलई निवासी स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व0 धन सिंह नेगी की पत्नी गोदाम्बरी देवी को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख संतलाल, कनिष्ठ उप प्रमुख नर्वदा देवी, जिला पंचायत सदस्य संगीता देवी, यज्ञ समिति के अध्यक्ष चन्द्र सिंह बिष्ट सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
6 comments