19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सीएम योगी आदित्यनाथ ने विद्यार्थियों को स्कूल बैग, यूनीफाॅर्म, पानी की बोतल, पुस्तकों का सेट प्रदान किया

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शिक्षकों का आहवान किया है कि राष्ट्र की भावी पीढ़ी को गढ़ने और संवारने में वे एक कर्णधार के रूप में मुख्य नियोजक की भूमिका में कार्य करें, ताकि राष्ट्र और समाज को स्वावलम्बी नागरिक मिल सकें।

मुख्यमंत्री जी अपने जनपद प्रतापगढ़ प्रवास के दौरान पट्टी तहसील के तहत सबसे बड़े अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव कन्धईमधुपुर में रात्रि प्रवास के बाद, आज प्रातः ‘स्कूल चलो अभियान’ की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि समाज और राष्ट्र को मजबूत आधार प्रदान करने में शिक्षा का विशेष महत्व है। गीता में भी इसका उल्लेख है कि किसी को ज्ञानवान बनाना सबसे पुनीत कार्य है। हम सभी का उद्देश्य होना चाहिये कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाकर ‘खूब पढ़ो आगे बढ़ो’ के संकल्प को पूरी तरह साकार करें।

योगी जी ने कहा कि नये शिक्षा सत्र से प्रदेश में नया शैक्षणिक पाठ्यक्रम लागू हो रहा है। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में गरीब और अमीर, सभी बच्चे सामान रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकें। इस अवसर पर उन्हांेने प्रतीक स्वरूप 5 विद्यार्थियों को स्कूल बैग, यूनीफाॅर्म, पानी की बोतल, पुस्तकों का सेट प्रदान किया। इन बच्चों में कक्षा-7 की संजनी तथा कक्षा-8 की एकता शर्मा, नसीरूल, स्वेता शर्मा, स्मिता सम्मिलित थे। उच्च प्राथमिक विद्यालय से ‘स्कूल चलो अभियान’ को हरी झण्डी दिखाने के पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने स्कूली छात्र-छात्राओं और उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी।

प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गत वर्ष जुलाई माह में ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरूआत की गयी थी। कुल 1 करोड़ 54 लाख बालक-बालिकाओं को इस अभियान से जोड़ते हुये उन्हें गुणात्मक और तकनीक पूर्ण शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माॅडल स्कूल के रूप में विकसित करते हुये छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनिफार्म, बैग, पुस्तकें आदि सहित गुणवत्ता पूर्ण मध्यान्ह भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस वर्ष 02 अप्रैल से प्रदेश में ‘स्कूल चलो अभियान’ पूरे उत्साह से संचालित किया जा रहा है। आमजन और जनप्रतिनिधियों का इस अभियान में पूरा सहयोग मिल रहा है, जिससे हम प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा को गुणवत्तापरक बनाने की ओर अग्रसर हो रहे है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी आम जनता, जनप्रतिनिधिगण और प्रबुद्धजन का इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा, जिसके परिणामस्वरूप राज्य सरकार प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा को उच्च मापदण्डों वाला शैक्षिक वातावरण प्रदान करने में सफल होगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह, सांसद श्री कुंवर हरिवंश सिंह एवं श्री विनोद सोनकर, विधायकगण डाॅ0 आर0के0 वर्मा, श्री संगम लाल गुप्ता, श्री धीरज ओझा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। दो-दिवसीय व्यस्त कार्यक्रमोें के बाद मुख्यमंत्री जी आज ग्राम कन्धईमधुपुर में बने हेलीपैड से सुल्तानपुर के लिये रवाना हुये। ‘स्कूल चलो अभियान’ को हरी झण्डी दिखाने से पूर्व मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम स्थल पर 5 गायों को गुड़ और चना खिलाया

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More