उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी आज तक की पहली सेल्फी क्लिक की.
कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सीसामऊ का जो नाला गंगा में गिरता था अब नमामि गंगे परियोजना के काम की वजह से आज वही जगह सेल्फी प्वाइंट बन गई है. आज कानपुर पहुंचे सीएम योगी ने इसी जगह पर सेल्फी ली. प्रधानमंत्री मोदी भी नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा करने के लिए कानपुर जाएंगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी ने कानपुर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 दिसंबर को कानपुर में गंगा और नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे. दिसंबर 2017 में आदित्यनाथ ने लखनऊ में उनके आधिकारिक निवास कालीदास मार्ग की तरफ जाने वाली सड़क पर लोगों को सेल्फी लेने से प्रतिबंधित कर दिया था. इसे लेकर राज्य पुलिस ने रोड के शुरू होने की जगह पर एक संकेत लगाया था। इसमें कहा गया कि वीआईपी इलाके में तस्वीरें क्लिक करना व सेल्फी लेना अपराध है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना के बाद इसे हटा दिया गया. Source Zee News