लखनऊ: यूपी में बंदरों के बढ़ते आतंक से बचने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान चालीसा का पाठ करने का सुझाव दिया है।
आपको बता दें कि सीएम योगी शुक्रवार को 350 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए एक दिन के दौरे पर वृंदावन पहुंचे थे।यह विकास कार्य ब्रज में तीर्थ विकास परिषद की ओर से कराया जा रहा है।
यहां छटीकरा रोड स्थित अक्षय पात्र में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मथुरा-वृंदावन में बंदरों की बढ़ती संख्या यहां के स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत बने हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस समस्या से निजात के लिए सरकारों से हमेशा मांग की जाती रही है।सीएम योगी ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, किसी ने बताया कि मथुरा-वृंदावन में बंदर एक बड़ी समस्या बने हुए हैं।
हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दो, बंदर नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। सीएम ने कहा कि इसके साथ ही नगर निगम की तरफ से गोशाला, कुत्तों, बंदरों और सभी पशु-पक्षियों के लिए व्यवस्था की जा रही है।कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में साधु-संतों को बुलाया गया था।
मंच पर भी प्रमुख संतों को बिठाया गया था। इस दौरान सीएम योगी ने बटन दबाकर विकास कार्यों की 41 शिलापट्टिकाओं का अनावरण किया। सीएम ने कहा कि ब्रज की कला, आध्यात्मिकता और संस्कृति को नजरअंदाज कर यहां का विकास करना नहीं चाहते हैं।