प्रदेश में रविवार से पोलियो अभियान शुरू हो रहा है। इसके तहत 3.40 करोड़ बच्चों को पोलियो खुराक दी जाएगी। ये सभी पांच साल से कम उम्र के बच्चे हैं। अभियान की शुरुआत रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से करेंगे।
अभियान को लेकर हर सेंटर पर पोलियो खुराक पहुंचा दी गई है। रविवार को 1.40 लाख बूथों पर पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएगी। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी जिला टीकाकरण प्रभारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की। निर्देश दिया कि सुपरवाइजर हर बूथ की निगरानी करते रहें।
सोर्स: यह Amar Ujala न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ श्रमजीवी जर्नलिस्ट टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.