देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत एस.जी.आर.आर. इंटर कालेज, सहसपुर में आयोजित कार्यक्रम सीएम फाॅर यूथ में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम में पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने हैलो यंगस्टर सम्बोधित कर कहा कि युवाओं को अपने सपने ऊंचे रखने चाहिए। सपने पूरे होने चाहिए, इसके लिए कोशिश करते रहना चाहिए। आपकी इस कोशिश में आपका मुख्यमंत्री आपसके साथ खड़ा है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दिया। कार्यक्रम में रोहित रोहिला नाम के छात्र द्वारा मुख्यमंत्री से सवाल किया गया कि वह डाकपत्थर महाविद्यालय का छात्र है, किन्तु विगत चार वर्ष से वहां पढ़ रहे ओबीसी छात्र-छात्राओं को अभी तक छात्रवृत्ति नही मिली है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ओबीसी. छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति हेतु धनराशि भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को दी जाती है, जिसके तहत विगत तीन वर्ष से केन्द्र सरकार द्वारा धनराशि नही दी गई है। राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार से 117 करोड़ रुपये की धनराशि की मांग की गई है। ओबीसी, एस.सी., एस.टी. और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए केन्द्र से बार-बार अनुरोध किया गया है। हमने यह आदेश दिया कि छात्रवृत्ति न होने के कारण यदि कोई छात्र फीस न दे पाये, तो उसे स्कूल से न निकाला जाय।
एस.जी.आर.आर. इंटर कालेज सहसपुर के छात्र मोइन खान ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि उनके इस विद्यालय में विज्ञान विषय शुरू करने की दिशा में अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पायी है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस विद्यालय में विज्ञान विषय को सवित्त मान्यता दिये जाने की घोषणा करते है। इस पर शीघ्र ही कार्यवाही होगी। सत्यम नाम के छात्र ने कहा कि सहसपुर में बच्चों के लिए खेल का कोई मैदान नही है, जिस कारण काफी असुविधा होती है। इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सहसपुर में बच्चों के खेलने के लिए एक खेल मैदान के लिए स्थान देखा जाय। हर्शुल शर्मा ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि क्या युवा भी चारधाम यात्रा से जुड़ सकते है, इसके सरकार कोई नीति बना रही है क्या। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार चारधाम यात्रा में युवाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित करेगी। हमने निर्णय लिया है कि मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना की तर्ज पर युवाओं को भी चारधाम यात्रा से जोड़ा जायेगा। इसके लिए युवाओं के आने-जाने का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। छात्र प्रवीन चंदेल द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में योग के प्रचार-प्रसार पर विशेष कार्य कर रही है। हम अपने योग प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार कर रहे है। राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि स्थानीय युवाओं द्वारा योग केन्द्र स्थापित करने पर उन्हें मदद दी जायेगी। इसके लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जा रही है। प्रदेश में अगले पांच वर्ष में 100 से अधिक योग पार्क तैयार करने का लक्ष्य है। इसके साथ ही स्कूलों को साथ जोड़कर वहां पर नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम शुरू करने का प्रयास है। हमारा लक्ष्य है कि लगभग 1000 योग प्रशिक्षित युवकों को नियुक्त किया जा सके।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने एक अन्य छात्र द्वारा रोजगार उपलब्ध कराये जाने संबंधी सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम इस वर्ष कम से कम 30 हजार सरकारी रिक्त पदों पर नियुक्ति कर सके। इनमें स्थानीय युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिल सके। इस दिशा में कार्य शुरू किया जा चुका है। इसके साथ ही 50 हजार युवाओं को पार्ट टाइम साॅफ्ट स्किल दिया जा रहा है, ताकि युवा प्रशिक्षित होकर स्वयं का रोजगार शुरू कर उद्यमी बन सके। रोजगार संबंधी एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कृषि, बागवानी सहित अन्य संभावित क्षेत्रो में रोजगार के नये अवसर सृजित किये जा सके। इसके माध्यम से हमारा लक्ष्य है कि अगले दो वर्ष में 1 लाख लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा सके। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन रूक सकेगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से छात्र शिवचरण, मनीष चतुर्वेदी, शाहरूख खान, शंकर श्रीवास्तव, कमल नेगी, सुरेश रावत, छात्रा लक्ष्मी, रूचि, नेहा पंवार सहित अनेक छात्र-छात्राओं द्वारा सवाल पूछे गये, जिनका मुख्यमंत्री श्री रावत ने जवाब दिया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वागीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। साथ ही सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले लोगो को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ने छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।