नई दिल्ली: लापता डोर्नियर विमान की तलाश में लगी भारतीय नौसैनिक पनडुब्बी सिंधुध्वज ने 06 जुलाई, 2015 को 996 मीटर की गहराई से ट्रांसमिशनों को खोज निकाला। यह जानकारी रिलायंस के जहाज, एम/वी ओलंपिक कैनयोन के तलाशी का काम एक निर्दिष्ट स्थान पर करने के लिए एक प्रमुख स्रोत थी।इसके परिणामस्वरूप जमीन पर 693 घंटे और विमान के जरिये 196 घंटे की निरंतर और निर्विध्न तलाशी के सकारात्मक परिणाम निकले हैं। मैसर्स रिलायंस इंडिया लिमिटेड के इंटीग्रेटेड रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल वाले आधुनिक मल्टीफंक्शनल सपोर्ट वैसल ने फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर को खोज निकाला था।
फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर की मदद से इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।
डोर्नियर विमान तमिलनाडु तट पर नियमित समुद्री निगरानी के लिए समारिक उड़ान के बाद 08 जून, 2015 को लापता हो गया था।