नई दिल्ली: साहसिक कार्य की अजेय भावना को जीवंत रखते हुए भारतीय सेना के सैनिकों ने आज ऋषिकेश में ‘कॉकरेल गनर्स व्हाइट वाटर राफ्टिंग अभियान‘ का आयोजन किया। यह अभियान 26 नवंबर 2018 को शुरू हुआ था जिसमें मीडियम रेजिमेंट के 20 साहसी सैनिकों के एक दल को रुद्रप्रयाग में ध्वज फहराकर रवाना किया गया। चार दिनों में गंगा की 150 किलोमीटर लंबी साहसिक यात्रा सफलता पूर्वक पूरी करने के बाद इस दल को ऋषिकेश में ध्वज फहराकर रवाना किया गया था। अपनी साहसिक यात्रा के एक हिस्से के रूप में इस दल के साथ ग्रेड 3 और ग्रेड 4 रैपिड्स पर बातचीत की गयी। इस अभियान ने भारतीय सेना के सभी बाधाओं का सामना करते हुए दृढ़ संकल्प, साहस और मजबूत इच्छा शक्ति के संकल्प की पुष्टि की है।