25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कोलिन मुनरो की आंधी: 94 गेंदों में ठोके 164 रन, मारे इतने छक्के

खेल समाचार

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने फोर्ड ट्रॉफी मैच के दौरान एक नया रिकॉर्ड अपने नम कर लिया है। खराब फॉर्म के कारण न्यूजीलैंड की वनडे टीम से बाहर हुए मुनरो ने वेलिंगटन के खिलाफ खेले गए मैच में मुनरो ने पहले तो 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद 57 गेंदों में शतक भी पूरा कर लिया। मुनरो ने मैच के दौरान 94 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और सात गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 167 रन ठोके।

मुनरो की आतिशी पारी की बदौलत उनकी टीम ऑकलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 401 रन बनाए। ऑकलैंड के लिए ग्लेन फिलिप ने 66, मार्क चैपमैन ने 70 तो रॉबर्ट ने 52 रन बनाए। ऑकलैंड से मिले भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑकलैंड की टीम 36.4 ओवरों में 217 रनों पर ही सिमट गई।

लिस्ट-ए में फास्टेस्ट 150 रन

64 गेंद – एबी डीविलियर्स बनाम विंडीज, 2015
68 गेंद – मैथ्यू वेड बनाम डर्बीशायर, 2019
76 गेंद – जोस बटलर बनाम विंडीज, 2019
80 गेंद – दिनेश कार्तिक बनाम हैदराबाद, 2011
80 गेंद – कोलिन ग्रैंडहोम बनाम नॉर्टम, 2014
82 गेंद – कोलिन मुनरो बनाम कटैंनबरी, 2019
83 गेंद – शेन वाटसन बनाम बांगलादेश, 2011
84 गेंद – एल बोसमैन बनाम वारियर्स, 2010

कोलिन मुनरो जड़ चुके हैं 36 गेंदों में शतक

कोलिन मुनरो 2014 में मात्र 36 गेंदों में शतक लगाने के कारण भी चर्चा में आए थे। वैस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस मैच में उनहोंने 15 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 131 रन बनाए थे। इसके साथ ही उन्होंने शाहिद अफरीदी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड (37 गेंद में शतक बनाम श्रीलंका 1996) तोड़ दिया था। हालांकि अभी यह रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स के नाम है जिन्होंने जोहानिसबर्ग में विंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में शतक लगाया था। डीविलियर्स ने इस मैच में 16 चौके और 9 छक्कों की मदद से कुल 149 रन बनाए थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More