देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव को अतिमं रूप से तैयार करवायें जाने तथा किये गये संशोधन में आपत्ति करने एवं संशोधन सुझाव अंामत्रित करने हेतु जनपद के मा. विधायकगण एवं मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उन्होने सभी उपस्थित जन प्रतिनिधियों से संशोधित मतदेय स्थलों व भवनों में की गई आपत्ति एवं परिवर्तन सम्बन्धी सुझावों को आंमत्रीत करके परिवर्तन को शामिल किया गया । उन्होने कहा कि आगे भी अन्य प्रकार से संशोधन एवं परिवर्तन सम्बंधी आपत्तियों एवं सुझावों को शीघ्रता से सम्बन्धित तहसीलों में विवरण प्रस्तुत करने का आग्रह किया जिससे समय रहते सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार पुनः भौतिक निरीक्षण की रिर्पोट प्रस्तुत कर सके, जिसे समय रहते शासन को प्रेषित किया जा सके। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को प्रत्येक मतदेय स्थल का भौतिक निरीक्षण करके मतदेय स्थल का शुद्व नाम, सार्वजनिक भवन एवं सभी तरह से निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जांच करके शीघ्रता से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
विधान सभा क्षेत्र के राजपुर के विधायक राज कुमार द्वारा उनके क्षेत्र में किये गये संशोधन पर सहमति व्यक्त की गई।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर स्वाति भदोरिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रताप शाह, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश विनित तोमर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।