देहरादून: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2017 को निष्पक्ष एवं निर्वादित रूप से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन में रिटर्निगं अधिकारी/नोडल/सहायक नोडल अधिकारी/मतदान में लगे कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनरों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग में प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है, जिसके सन्दर्भ में आज जिला कार्यालय कलैक्ट्रेट सभागार में चार चरणों में निर्वाचन प्रक्रिया से सम्पन्न कराने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
प्रथम पाली में आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के उपरान्त चुनाव सम्बन्धी प्रक्रिया जिसमें, राजनैतिक दलों द्वारा नामिनेशन से चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया तक के सम्बन्ध में रिटर्निन अधिकारियों एवं नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी/मास्टर ट्रेनर श्रीमती कुसुम चैहान एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी।
द्धितीय चरण में अपर परियोजना अधिकारी विक्रम सिंह द्वारा एम.सी.सी, पेड न्यूज, एम.सी.सी एक्सपेन्डिचर, माॅनिटिरिंग तथा पोस्टल बैलेट के सम्बन्ध में सभी अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी गयी।
तृतीय चरण में उप जिलाधिकारी मसूरी हरि गिरि एवं उप जिलाधिकारी सदर विनीत कुमार द्वारा district election managment plan vulnerabillty maping poll day arranfements and polling part and sveep के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा चतुर्थ चरण में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर.एस रावत द्वारा ई.वी.एम वीवीपीएटी ईवीएम ट्रेकिंग एन्ड काउन्टिंग के सम्बन्ध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर समस्त रिटर्निंग/सहायक अधिकारी, नोडल/सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
6 comments