देहरादून: कलैक्टेªट सभागार में प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग प्रशान्त पथरवे एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता हेतु जनपदीय स्वीप कौर कमैटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा अपने-2 स्तर पर मतदाता जागरूकता सम्बन्धि किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी।
बैठक में पे्रक्षक भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता गतिविधियों को मेघा अयोजन के तौर पर करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को कलस्टर स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को मतदाता गोष्ठी तथा सेल्प हैल्प गु्रप के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि युवाओं को मतदान के प्रति और अधिक आकर्षित करने तथा जिन क्षेत्रों में लिंगानुपात के अनुसार मतदाता प्रतिशत् कम है उसमें अधिक फोकस करने के निर्देश दिये।
बैठक मे ंजिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कार्य करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने प्रत्येक सप्ताह में 2 विकासखण्डों में मतदाता जागरूकता के माध्यम से तथा मोबाईल वैन तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी बंशीधर तिवारी, स्वीप के नोडल अधिकारी शिखर सक्सेना, मुख्य चिकिक्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी एम.के सती, जिला पूर्ति अधिकारी पी.एस पांगती, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप प्रवीण गोस्वामी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।