देहरादून: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संचित पुनरीक्षण (शुद्धिकरण) के सम्बन्ध में कलैक्टेªट सभागार में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव सहित सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कहा कि अभी तक जिन भारतीय नागरिकों के नाम निर्वाचन नामावली में नही चढ पाये हैं तथा ऐसे नागरिक जिनकी आयु 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष हो रही है, तथा जिनका नाम निर्वाचन नामावली में अंकित नही हो पाया है तथा नामावली में कुछ विशेष क्षेत्रों में जहां जन संख्या के मानक से अधिक नाम दर्ज हुए हैं उनका उचित निरीक्षण/परीक्षण द्वारा नाम हटाने के साथ ही मतदाता सूची में जैन्डर गैप को संतुलित करने हेतु महिला मतदाताओं पर अधिक फोकस करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होेने उप जिलाधिकारी सदर स्वाति भदौरिया तथा जनपद के सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों तथा बी.एल.ओ की बैठक करके एक बार पुनः सभी आंकड़ों का स्थलीय निरीक्षण करके शुद्धिकरण (नाम जोड़ने, नाम हटाने तथा नया मतदाता का नाम दर्ज करने)कर लिया जाए तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों/राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के आपत्तियों/दावों की जांच करके पुनरीक्षण कार्य सम्पादित करें। उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि निर्वाचन के कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नही होगी तथा अपने-अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा निर्वाचन में किसी भी तरीके की लापरवाही होने पर सम्बन्धित कार्मिक के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही के लिए संस्तुत कर दें। उन्होने युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक नामावली में दर्ज करने के लिए सम्बन्धित कैम्पस/संस्था/कालेज से किसी आथारिटी को निर्वाचन हेतु नामित करने के निर्देश दिये, जिससे सम्बन्धित संस्था में अध्ययनरत्/कार्यरत युवा भी नामावली में सम्मिलित हो सकें। उन्होने अनाथालय, कुष्ट आश्रम, आश्रम, रेनबसेरा, पुल/चैराहे व सड़क के किनारे रहने वाले भारतीय पुरूष/महिलाओं तथा ऐसे बालक/बालिकाएं, जिनकी आयु 1 जनवरी 2016 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है के नाम भली-भांति निरीक्षण/जांच के उपरान्त मतदाता सूची में सम्मिलित करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी तहसीलों में पुनः निर्वाचन कार्ड बनाये जाने के लिए 25 रू0 के शुल्क द्वारा नया कार्ड पुराने पंजीकरण पर जारी करने के लिए एक कार्मिक को नियुक्त करने तथा जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों व सस्ते गल्ले राशन की दुकानों को भी मतदाता सुविधा केन्द्र बनाने के निर्देश दिये। उन्होने निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण कार्य को निर्धारित तिथि पर पूर्ण करने के निर्देश दिये जिससे नियमावली को अपडेट करने, तथा पूरक सूचियों को तैयार व मुद्रित करने का कार्य समय से पूरा किया जा सके। उन्होने नोडल अधिकारी स्वीप/महाप्रबन्धक उद्योग को सभी सार्वजनिक स्थानों, बसों पर मतदाताओं के लिए सार्वजनिक अपील विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण 2017 के लिए त्रुटि सुधार, नाम दर्ज करने आदि से सम्बन्धित जागरूकता बोर्ड, इस्तेहार चस्पा करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर स्वाति भदौरिया, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी एस.के सिंह सहित राजस्व विभाग के अधिकारी व सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।